थानाभोजपुर क्षेत्र की चंचल ने 16 नवंबर 2024 को अमित सैनी से शादीकी। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान कर रहे थे।चंचल ने 18 अगस्त को महिला थाने में शिकायत दी लेकिन सुनवाई नहीं.हुई ।.
दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से.निकला, पांच पर केस
थाना.भोजपुर क्षेत्र की चंचल ने 16 नवंबर 2024 को अमित सैनी से शादी.की। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान कर रहे थे।चंचल ने 18 अगस्त को महिला थाने में शिकायत दी लेकिन सुनवाई नहींहुई ।…
थाना.भोजपुर क्षेत्र के गांव इस्लामनगर रामपुरा निवासी चंचल.पुत्री समरपाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर.बताया कि 16 नवंबर 2024 को उसकी शादी अमित सैनी.पुत्रओंकार सैनी निवासी निकट तीन मूर्ति मंदिर सूर्य नगर.लाइन पार थाना मझोला के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ.की थी तब से ही परिवार के लोग दहेज से नाराज खुश थे औरआए दिन मारपीट करते रहते थे। विवाहिता ने 18 अगस्तको महिला थाने में भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई भी.सुनवाई नहीं हुई। विवाहिता की तहरीर पर वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक ने भोजपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेशदिए थे भोजपुर थाना प्रभारी शरद मलिक ने वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक के आदेश पर अमित सैनी, सरोज, ओमकार सैनी,अतुल, सरवेश निवासी तीन मूर्ति मंदिर सूर्य नगर लाइन पार.मझोला मुरादाबाद के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज.करके मामले की जांच शुरू कर दी है।




