जनपद हापुड़ पुलिस शासन के निर्देशों के क्रम में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम व महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0’’ के दृष्टिगत श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिलखुवा महोदया द्वारा थाना हाफिजपुर क्षेत्रांतर्गत जेपी पब्लिक स्कूल ग्राम नवादा में कार्यशाला आयोजित कर बालिकाओं/महिलाओं में आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से छात्राओं को जागरूक किया गया तथा सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां, जैसे महिला सुरक्षा केंद्र, एंटी रोमियों स्क्वायड, यूपी-112, वूमेन पावर लाइन 1090 व साइबर अपराध एवं आत्मरक्षा सम्बन्धी आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया।
छायाचित्र





