मियां गाय काटता था, बीवी छोटे-छोटे टुकड़ेमें पैकिंग करती थी: मुरादाबाद में पुलिस.खातिरदारी के बाद बोला- गाय हमारी माता है;महिला समेत 5 अरेस्ट
मुरादाबाद पुलिस ने गोकशी करने वाले गैंग के 5सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग के कब्जे से मीट कोछोटे-छोटे पीस में काटने के उपकरण मिले हैं। गैंग मेंमहिलाएं भी बड़ी तादाद में शामिल हैं।गैंग में शामिल महिलाओं के पति रात के अंधेरे में.जंलग में गोवंशीय पशुओं को काटते हैं और घर में.महिलाएं मीट के छोटे-छोटे पीस करके उसे काले रंग कीपॉलिथीन में पैक करती हैं। इसके बाद मीट के ये पैकेटमीट की दुकानों पर सप्लाई कर दिए जाते हैं।मुरादाबाद की मूंढापांडे पुलिस ने इसी गैंग के 5 सदस्योंको धर दबोचा है। थाने में खातिरदारी के बाद गैंग सदस्य.बोले- गाय हमारी माता है। आगे से ऐसा काम जिंदगी मेंकभी नहीं करेंगे।

मुरादाबाद की मूंढापांडे पुलिस की कस्टडी में गोकशी करने काआरोपी।मूंढापांडे के सिरसखेड़ा के जंगल में 11 सितंबर कोगोकशी की घटना सामने आई थी। इस मामले में विश्चहिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष मोनू सिंह चौहान की ओर सेथाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस घटनाके 2 आरोपियों को एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कियाथा। बाकी आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर.महिलाओं ने हमला कर दिया था। पुलिस ने बाद में.दबिश देकर महिला समेत अन्य आरोपियों को अरेस्ट.किया था।

इसी मामले में मंगलवार को मूंढापांडे पुलिस ने वांछितचल रहे अन्य आरोपियों आकिल पुत्र जाकिर, मुर्सलीन.पुत्र जाकिर, जाकिर पुत्र जाबिर, नौशे अली पुत्र सरदारअली और भूरी पत्नी जाकिर को अरेस्ट किया है। येसभी आरोपी एक ही परिवार के हैं और मूंढापांडे के गांवसिरसखेड़ा के रहने वाले हैं।जाकिर के परिवार की अन्य महिलाएं भी इस केस में.वांटेड हैं। लेकिन पुलिस दबिश के दौरान वो घर से भागनिकलीं। पुलिस ने अरेस्ट किए आरोपियों के कब्जे सेगौवध में इस्तेमाल होने वाले औजार, प्लास्टिक के कट्टे,मीट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के लिए उपयोग मेंआने वाले उपकरण, इनकी पैकिंग के लिए काले रंग की.पॉलीथिन आदि सामान बरामद हुआ है।

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें.जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामलेमें फरार चल रही बाकी महिलाओं की तलाश में टीमें.छापामारी कर रही हैं।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो रात मेंलावारिस घूमते गोवंशीय पशुओं को पकड़कर जंगलमें नृशंसता से काट देते थे। इसके बाद मीट को घर ले.जाकर रख देते थे। आगे का काम महिला टीम करतीथी। मीट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर काले रंग की.पॉलीथिन में पैक करने की जिम्मेदारी महिला टीम कीहोती थी।




