Saturday, December 27, 2025
19.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeराजनीतिबिहार चुनाव सह-प्रभारी बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे केशव प्रसाद...

बिहार चुनाव सह-प्रभारी बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, ओवैसी और कांग्रेस पर साधा निशाना

पटना । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस बीच, केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता हर सवाल का जवाब वोट के जरिए देगी।

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों पर जवाब दिया। ‘आई लव मोहम्मद’ पर ओवैसी के सवालों को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “बिहार की जनता हर सवाल का जवाब विधानसभा चुनाव में देगी। बिहार के इतिहास में एनडीए की अब तक की जितनी बड़ी विजय हुई है, उससे बड़ी विजय 2025 के चुनाव में होगी।”

संभल में प्रशासन की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, “अवैध तरीके से कब्जाई गई चीजों की जांच कराई जाती है और तब नोटिस दिया जाता है। जो समझदार लोग हैं, वे सरकार की कार्रवाई से पहले ही अपना काम कर लेते हैं। गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।”

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता उदित राज पर पलटवार किया, जिन्होंने आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

मौर्य ने कहा, “उनके (उदित राज) नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र पर बयान देते हैं। इसी संविधान और लोकतंत्र के बल पर वे नेता विपक्ष हैं। तीन-तीन राज्यों में उनकी सरकारें हैं। कुछ राज्यों में सरकार के साथ कांग्रेस का गठबंधन है। वे सभी इसी संविधान और लोकतंत्र के बलबूते जीते हैं। यह अनर्गल प्रलाप करना ही कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियों का आचरण है।”

उन्होंने आगे कहा, “हर सवाल का जवाब जनता देती है। हमको सिर्फ जनता के बीच रहना है और जनता का आशीर्वाद लेना है। भाजपा प्रगति के पथ पर चल रही है। देश में तीसरी बार सरकार चल रही है और आगे भी चलेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है।

प्रधानमंत्री मोदी पर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत की टिप्पणी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “हर गाली का जवाब लोग कमल पर बटन दबा कर देते हैं। महाराष्ट्र में अब तक की सबसे बड़ी विजय हुई। जनता गाली का जवाब गाली से नहीं देती है, वह कमल खिला कर जवाब देती है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now