Saturday, December 27, 2025
16.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद: चेन स्नैचर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़.बाइक सवार 3 बदमाशों में...

मुरादाबाद: चेन स्नैचर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़.बाइक सवार 3 बदमाशों में एक को लगी गोली2 अन्य बदमाश फरार होने में रहे कामयाब.घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया.पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में जुटीमझोला थाना क्षेत्र में हुई पुलिस की मुठभेड़

दोपहर में कुंडल लूटे, रात को एनकाउंटर:मुरादाबाद पुलिस ने महिला के कुंडल लूटनेवाले हामिद को गोली मारकर गिरफ्तार किया

मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में सोमवार दोपहर..घर से बाजार जा रही प्रेमवती नामक महिला से बाइकसवार तीन बदमाशों ने कुंडल लूट लिए। बदमाशों ने.वारदात को करीब 1 बजे के आसपास अंजाम दियाऔर फरार हो गए।घटना थाना मंझोला इलाके के मानसरोवर कॉलोनी मेंशिव मंदिर के पास की है। बदमाशों ने उनके दोनों कुंडल.लूट लिए और फरार हो गए। प्रेमवती ने शोर मचाया,लेकिन जब तक लोग मदद को पहुंचते आरोपी फर्राटाभरते हुए मौके से भाग निकले।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी कुमार.रणविजय सिंह ने बताया कि, लगभग 8 घंटे बादमझोला पुलिस गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि.बाइक सवार तीन संदिग्ध नया मुरादाबाद में हर्बल पार्कके पीछे गागान नदी किनारे से गुजर रहे हैं।

पुलिस ने चेकिंग शुरू की और बदमाशों को देखकर.घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया,जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे एक.बदमाश हामिद के पैर में गोली लग गई और वह वहींगिर गया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर.फरार हो गए।पुलिस ने हामिद के पास से 315 बोर का एक तमंचा,एक खोखा और एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन,लूट में इस्तेमाल टीवीएस बाइक और महिला से लूटेगए दो कुंडल बरामद किए। हामिद कटघर के कोहिनूर.तिराहा खवाजानगर करूला निवासी है, जबकि उसके.दो साथी अर्जुन और रफी संभल जिले के चौधरी सराय.जाटव वाला चौराहा निवासी हैं जो फरार हो गए।पुलिस अब फरार बदमाशों अर्जुन और रफी की तलाश.में जुटी है और घायल हामिद को जिला अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now