
मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में गागन नदी से एक युवक काशव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मछरियागांव निवासी डालचंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि वह एक पशु को नदी में डूबने से बचाने के प्रयास में.खुद डूब गया था।यह घटना रविवार दोपहर की है, जब डालचंद गांवमछरिया के पास अपने पशुओं को लेकर गया था। इसीदौरान एक पशु अचानक नदी में उतर गया और डूबनेलगा। पशु को बचाने के लिए डालचंद भी नदी में कूद.गया।नदी के तेज बहाव के कारण डालचंद पानी में बह गयाऔर वापस नहीं निकल सका। घटना की जानकारी.मिलते ही ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिसव SDRF टीम को सूचित किया।लगातार दो दिनों तक चले रेस्क्यू अभियान के बादमंगलवार को फिरोजपुर जेतिया के निकट गागन नदी से.डालचंद का शव बरामद किया गया।
शव मिलने की खबर से गांव मछरिया में शोक कामाहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




