
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के रामपुर दौरे से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। प्रशासन और सपा के बीच रूट को लेकर खींचतान जारी है। पार्टी ने अखिलेश यादव के विमान को बरेली एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मुरादाबाद एयरपोर्ट का विकल्प सुझाया है। सूत्रों के अनुसार, यदि अखिलेश यादव प्रशासन की इस योजना को नहीं मानते हैं, तो उन्हें लखनऊ में ही रोका जा सकता है।जानकारी के मुताबिक, सपा प्रमुख बुधवार सुबह 11:15 बजे प्राइवेट विमान से बरेली एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से रामपुर पहुंचकर वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करने वाले थे। लेकिन प्रशासन ने अचानक रूट बदलते हुए मुरादाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग का निर्देश जारी कर दि…




