
मुरादाबाद में ट्रक ने बाइक को मारी टक्करः मां-बेटी की मौत, शादी की खरीदारी के लिए जाते समय हुआ हादसामुरादाबाद में सड़क हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वे शादी की खरीदारी के लिए पाकबड़ा जा रही थीं। इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।कांठ क्षेत्र के मघपुरी इनायतपुरी निवासी नौशाद की पत्नी रशीदा खातून (27) अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी आफरीन के साथ जा रही थीं। उनके साथ ननदोई नजाकत अली, ननद राशीदा और भांजी साईवा भी थे। वे सभी अमरोहा देहात के दबका नन्हेड़ा से भतीजे सरफराज की शादी की खरीदारी के लिए पाकबड़ा जा रहे थे।चार फीट उछलकर जमीन पर जा गिरींफलैदा मोड़ तेल फैक्ट्री के पास अगवानपुर बाईपास पर पाकबड़ा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां-बेटी चार फीट उछलकर जमीन पर जा गिरीं।दो की मौके पर मौतहादसे में रशीदा खातून और मासूम आफरीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ननदोई नजाकत अली, ननद राशीदा और भांजी साईवा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। @moradabadpolice @Uppolice




