
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के एहलादपुर देवा उर्फ.नगला कमाल गांव में खेत पर सो रहे एक किसान कीसंदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान40 वर्षीय वीरपाल पुत्र भारत सिंह के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि वीरपाल रविवार रात करीब 12बजे अपनी धान की फसल की रखवाली करने खेत परगए थे। वह खेत में पड़ी चारपाई पर सो गए थे। अगलेदिन सोमवार सुबह आसपास के खेतों में काम कर रहे.लोगों ने परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिजन खेतों की ओर दौड़े और पुलिस.को सूचित किया। कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंहपुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्यजुटाए।मृतक.के भाई ने बताया कि वीरपाल के गले पर निशान.मिले हैं, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।वीरपाल के परिवार में उनकी पत्नी सुनीता, चार बेटियांऔर एक बेटा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर.पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




