संभल स्थित मीट फैक्टरी पर सोमवार सुबह इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा। इस दाैरान सभी कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया। इसके बाद किसी के भी अंदर आने पर रोक लगाई गई

संभल में जांच करती टीम – फोटो :
संभल कोतवाली क्षेत्र के चिमियावली में इंडिया फ्रोजन फूड पर इनकम टैक्स की टीम ने सोमवार सुबह से कार्रवाई शुरू की है। मीट फैक्टरी के साथ मालिक के घर, कार्यालय व कर्मचारी के घरों पर भी टीम पहुंची है। अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।सूत्रों का कहना है कि मीट फैक्टरी के हापुड़ जिले के कार्यालय पर भी कार्रवाई हुई है। मीट फैक्टरी के अंदर काम कर रहे लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे कई गाड़ियों से टीम पहुंची और काम कर रहे लोगों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद टीम ने छानबीन शुरू की है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि दोपहर तक हुई छानबीन में बड़ी इनकम टैक्स की चोरी सामने आई है। संयुक्त टीम की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कितनी इनकम टैक्स की चोरी पकड़ी गई है। मालूम हो संभल में तीन मीट फैक्टरी संचालित होती थी। इसमें दो फैक्टरी मानकों के अधूरा होने पर बंद हैं।अब एक ही फैक्टरी संचालित हो रही है। इस फैक्टरी से मीट निर्यात भी किया जाता है और आसपास के जिलों में भी सप्लाई की जा रही




