Saturday, December 27, 2025
21.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद थाना कटघर क्षेत्र का मामला बेटियां कितनी सुरक्षित हैं और लापता...

मुरादाबाद थाना कटघर क्षेत्र का मामला बेटियां कितनी सुरक्षित हैं और लापता बेटियों को ढूंढने में

यूपी पुलिस कितनी सक्रिय कई दिन से लापता युवती शव मिलने से हड़कंप सिर पर गंभीर चोट के निशान, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, कटघर थाने के बाहर सैकड़ों लोगों ने लगाया जाम

मुरादाबाद में लापता युवती का शव मिलने से सनसनी,दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे के सर्विस रोड पर मिला शव,कई दिनों से घर से लापता थी युवती,सिर पर गंभीर चोट के निशान,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, कटघर थाने के बाहर सैकड़ों लोगों ने लगाया जाम

मुरादाबाद से बड़ी खबर…ब्यूटीशियन लड़की की रहस्यमयी मौत ने मचाया हड़कंप, थाने पर शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस पर गंभीर आरोप, न्याय की मांग में उबला जनाक्रोशमुरादाबाद। शहर के डबल फाटक क्षेत्र निवासी ब्यूटीशियन आशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे मुरादाबाद को झकझोर दिया है। आशी की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कटघर थाने के बाहर शव रखकर उग्र प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही दिखाई और आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया, वहीं भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।कैसे हुई घटना की शुरुआत?परिजनों के मुताबिक, 14 अक्टूबर की शाम आशी की सहेली शिखा उसे मोमोज खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गई। शिखा के साथ डबल फाटक के रहने वाले दो युवक जतिन और अनमोल भी थे। यह सभी लोग मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मोमोज खाने पहुंचे, जहां तीन और युवक उनके साथ जुड़े, जो मूंढापांडे के रहने वाले बताए जा रहे हैं।रात करीब 9 बजे तक आशी घर नहीं लौटी तो परिवार ने संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। कुछ घंटे बाद शिखा की मां ने सूचना दी कि शिखा और आशी का एक्सीडेंट हो गया है।लहूलुहान हालत में मिली आशीजब परिजन मौके पर पहुंचे तो आशी गंभीर हालत में पड़ी मिली। उसके शरीर पर गहरे घाव, खरोंच और घसीटे जाने के निशान थे। कपड़ों और बालों में कांटे फंसे हुए थे। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। 21 अक्टूबर की दोपहर इलाज के दौरान आशी की मौत हो गई।मां ने लगाए गैंगरेप के आरोपआशी की मां ने रोते हुए आरोप लगाया, “मेरी बेटी को पांच-छह लड़कों ने जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया। कपड़ों और बालों में कांटे भरे थे, जिन्हें मैंने अपने हाथों से निकाला।”उन्होंने जतिन, अनमोल और सहेली शिखा पर बेटी को साजिश के तहत ले जाने का आरोप लगाया।पुलिस पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपपरिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने 14 अक्टूबर की रात को ही कटघर थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद आशी आज जिंदा होती।परिजन का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर उन्हें बचाने की कोशिश की।शव रखकर थाने पर प्रदर्शन, न्याय की मांग21 अक्टूबर को आशी की मौत की खबर मिलते ही परिवारजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। वे शव को लेकर सीधे कटघर थाने पहुंचे और गेट के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग की।मृतका की मां का कहना है कि, “हम इंसाफ के लिए बेटी की लाश लेकर आए, लेकिन पुलिस ने शव छीन लिया और हमें नहीं बताया कि उसे कहां ले गए। अब तक किसी को गिरफ्तार तक नहीं किया गया।”प्रशासन हरकत में, भारी पुलिस बल तैनातसूचना मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ कटघर और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।एसपी सिटी का बयानएसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मीडिया से बताया,“युवती अपने दोस्तों के साथ थाना मूंढापांडे क्षेत्र में गई थी, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गई थी। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हुई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।”परिजन बोले – गिरफ्तारी तक आंदोलन जारीपरिजनों की मांग है कि मुख्य आरोपी जतिन, अनमोल और शिखा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे आंदोलन वापस नहीं लेंगे।वर्तमान स्थितिमृतका: आशी (ब्यूटीशियन), निवासी डबल फाटक, मुरादाबादसंदिग्ध आरोपी: जतिन, अनमोल (डबल फाटक निवासी), शिखा (आशी की सहेली)घटना स्थल: थाना मूंढापांडे क्षेत्रमुकदमा दर्ज: कटघर थाने में परिजनों की तहरीर परपुलिस कार्रवाई: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांचइस दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को गहरी संवेदना और गुस्से से भर दिया है। अब सवाल यह है कि क्या आशी को न्याय मिल पाएगा और क्या दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी? @myogiadityanath @dgpup @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad #moradabad

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now