मुरादाबाद में युवक की संदिग्ध परिस्थितियोंमें मौत: नाराज परिजनों ने हत्या का आरोप.लगाया, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद के थाना मुंढापांडे इलाके में सोमवार सुबह22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।मृतक की पहचान ग्राम पंचायत सकटू नगला निवासी.जुम्मा पुत्र अहमद जान के रूप में हुई है। परिजनों नेहत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हाइवे राजेश कुमार औरथाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी भारी पुलिस बल केसाथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों कोशांत कराया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर.पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।परिजनों के अनुसार, जुम्मा रविवार शाम करीब साढ़े छह.बजे घर से लापता हो गया था। उसकी मानसिक स्थितिठीक नहीं थी, जिसके कारण परिवार के सदस्य पूरी रात.उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहींचला।
सोमवार सुबह गांव के एक किसान ने खेत के पास.तालाब के किनारे एक युवक का शव देखा। ग्रामीणों नेशव की पहचान जुम्मा के रूप में की और तुरंत परिवार.को सूचित किया । जुम्मा को मृत देख.कर परिजनों में.कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया।परिजनों ने आरोप लगाया कि जुम्मा की हत्या कर शव.को खेत में फेका गया है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की.गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को कब्जे.में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी हाइवे राजेश कुमारने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत केकारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। परिजनों की तहरीरके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी ने कहा कि हरपहलू पर जांच की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और.पोस्टमार्टम से मिले तथ्यों के आधार पर आगे कीकार्रवाई की जाएगी।




