मुरादाबाद में युवक ने गोली मारकर कीआत्महत्या: सुसाइड के कारणों का नहीं चलापता, मौके से लाइसेंसी पिस्टल बरामद

ये तस्वीर अंकित चौहान की है। उसने गोली मारकर सुसाइडहै।किया.मुरादाबाद में बुधवार देर शाम एक युवक ने अपनीदुकान में लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकरआत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसऔर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।शुरूआती जांच में आत्महत्या का कारण पैसे के लेनदेन.से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है।
मृतक की पहचान ठाकुरद्वारा कस्बे के मोहल्ला बुध.बाजार वार्ड-9 निवासी अंकित चौहान (35) के रूप मेंहुई है। वह रतूपुरा रोड पर मंडी समिति के सामने ‘यशीएंटरप्राइजेज’ नाम से बैटरी इन्वर्टर की दुकान चलाताथा। अंकित अपने परिवार का इकलौता बेटा था औरबुध बाजार स्थित अपने आवास पर रहता था।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली के प्रभारी.निरीक्षक संजय कुमार पांचाल और सीओ आशीष प्रताप.सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने अंकित के परिजनों को.घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अंकित के माता-पिताऔर पत्नी से पूछताछ की, लेकिन वे आत्महत्या के.कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए।पुलिस ने मौके से लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है।पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना की.जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कैमरा नहींखुल सका। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी को अपने.कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने घटनाकी हर पहलू से गहन जांच की। अंकित के पिता भजनसिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया है कि.उन.के बेटे ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या कीहै।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने.बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्त.विककारणों का खुलासा हो पाएगा।




