
महाविद्यालय की छात्राओं ने महिलाओं को किया जागरूक
सुरजननगर के गांधी स्मारक महाविद्यालय में गुरुवार कोमिशन शक्ति 5.0 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रमआयोजित किया गया। महाविद्यालय की मिशन शक्तिसमिति ने गांव में जाकर महिलाओं को स्वावलंबन और.सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनानेऔर उन्हें विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं सेअवगत कराना था। छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकरमहिलाओं को उनके अधिकारों और उपलब्ध अवसरों केबारे में बताया।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक अनुज कुमार,रवि जायसवाल, डॉ. अरविंद कुमार, धनंजय सिंह,अमर प्रताप कनौजिया, विजय बहादुर यादव, राजीवकुमार चौधरी, अरुण कुमार यादव और कुलदीप व्यासउपस्थित रहे। छात्राओं में मंतशा, हिना मलिक, रीना,कल्पना, नरगिस, पारुल, सीमा रानी और ममता शामिलथीं।




