
थाना भोजपुर.वंदे मातरम् के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भोजपुर थाना परिसर में वंदे मातरम् गायन किया गया साथ ही बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगौरव और देशभक्ति की भावना के साथ सामूहिक रूप से “वन्दे मातरम्” का गायन किया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी उत्साहपूर्वक देखा गया, भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार की अगुवाई में समस्त भोजपुर थाना पुलिस व कर्मचारीगण ने लाइव प्रसारण को देखा एवं सुना गया। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर पूरे उत्तर प्रदेश में एक वर्षव्यापी ऐतिहासिक स्मरणोत्सव की शुरुआत हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर उत्सव के उद्घाटन के तुरंत बाद, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन सभागार में मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कहा कि यह गीत केवल एक रचना नहीं।बल्कि राष्ट्रभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम की सामूहिक चेतना का प्रतीक है। और राज्य सरकार इसे वर्षभर जन-जन तक पहुंचाएगी। राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में आज से वंदे मातरम का सामूहिक गायन शुरू हो गया है।




