
ठाकुरद्वारा कोतवाली।
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में पति को आत्महत्या के लिए.उकसाने और पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप मेंएक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.किया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाईकी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के सुरजननगर चौकी इलाके के एक गांवकी विवाहिता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगायाहै। उसके अनुसार, वह अपने पति के साथ दो साल से.प्रेम संबंध में थी। दोनों ने 13 अक्टूबर 2025 को गांव मेंही कुछ लोगों की मौजूदगी में निकाह किया था।शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर सास व अन्यससुरालियों ने इसका विरोध किया। पीड़िता का आरोपहै कि निकाह के कुछ दिन बाद 16 अक्टूबर की रात.सास की मिलीभगत से फईम, नईम, साजिद औरअकील ने कमरे में घुसकर उसके साथ बारी-बारी से.दुष्कर्म किया।
जब उसके पति दानिश ने विरोध करने का प्रयास किया,तो आरोपियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिनवह किसी तरह बचकर भाग निकला। आरोपी भी उसकेपीछे भागे। अगली सुबह दानिश ने फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में हड़कंप मचगया। पीड़िता ने बताया कि पहले पुलिस ने उसकी रिपोर्टदर्ज नहीं की थी, जिसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजाखटखटाया।कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रहीसन पत्नीखलील अहमद, खलील अहमद पुत्र नजरूद्दीन, फईमपुत्र कय्यूम, नईम पुत्र कय्यूम, साजिद पुत्र कमरूद्दीनऔर अकील पुत्र नजरूद्दीन के खिलाफ विभिन्न सुसंगतधाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांचजारी है।




