मुरादाबाद.नागफनी थाना पुलिस ने कटघर के गांव बसंत रामराय निवासी आकाशको किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ मामला पिछले माह दर्ज हुआ था। 16 वर्षीय किशोरी 7अक्टूबर को लापता हुई थी और पुलिस ने उसे बरामद कर लिया । आकाशको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
नागफनी थाना पुलिस ने कटघर के गांव बसंत रामराय निवासीआकाश को गुरुवार को किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करनेके आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफबीते माह केस दर्ज कराया गया था। सीओ कोतवाली सुनीतादहिया ने बताया कि बंगला गांव चौकी क्षेत्र निवासी एकव्यक्ति ने 14 अक्तूबर 2025 को बेटी के गायब होने का केसदर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 16वर्षीय बेटी 7 अक्तूबर सुबह नौ बजे लापता हो गई। आरोपलगाया था कि कटघर के गांव बसंत रामराय निवासी आकाशउसे ले गया है। रिपोर्ट दर्ज करने के एसएचओ नागफनीसुनील कुमार व एसआई विष्णु कुमार की टीम ने कार्रवाईकरते हुए किशोरी को बरामद कर लिया।

की.उसके बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में दर्जअपहरण के मुकदमे में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा भीबढाई गई। एसआई विष्णु कुमार व एसआई विपिन कुमारटीम ने फरार चल रहे आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर कोर्टमें पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजदिया है।




