बहादुरगढ़।सरकार ने छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए हर ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बनवाई जिससे सभी छात्रों को तैयारी करने में मदद मिले लेकिन ग्राम पंचायत पलवाड़ा में ग्राम सचिवालय में बनी लाइब्रेरी धूल फांक रही है आजतक इस लाइब्रेरी में न तो कोई बैठने की सुविधा हो पाई है और न ही कोई किताब वगैरह रखी गई है ग्राम प्रधान कक्ष से लेकर सचिवालय ओर शौचालय में गेट तक नहीं लगे हैं जिससे ग्रामीणों में ग्राम प्रधान को लेकर खासी नाराजगी है कुछ महीने पहले भी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा गांव में हुए विकास कार्यों में जांच की मांग की थी।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत पलवाड़ा की लाइब्रेरी




