थाना भोजपुर गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार। थाना भोजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर

थाना भोजपुर गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार। थाना भोजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्ट.रएक्ट के तहत जुनैद निवासी मोहल्ला गुलाबवाड़ी, भोजपुर को गिरफ्तार.किया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया गिरफ्तार युवक ने संगठित.गिरोह बना रखा है, जो गोवंशीय पशुओं का अवैध रूप से परिवहन, तस्करी,गोवध कर अवैध रूप से आर्थिक, भौतिक, दुनियाबी लाभ कमाता है। इसकेकृत्य से समाज के लोगों में भय व्याप्त है।




