Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में गली में मिला युवक का शव :संदिग्ध हत्या की आशंका,...

मुरादाबाद में गली में मिला युवक का शव :संदिग्ध हत्या की आशंका, पुलिस ने जांचशुरू की

बिजनौर.शिवम ( मृतक का फाइल फोटो )

बिजनौर के भटियाना खुशाहलपुर क्षेत्र में एक युवक काशव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 26वर्षीय शिवम उर्फ शिवा पुत्र दिनेश के रूप में हुई है।पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांचशुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात शिवम का शवउसके घर से लगभग 100 मीटर दूर एक गली में पड़ा.मिला। शव के मुंह और सिर पर गंभीर चोटों के निशानपाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामलाप्रतीत हो रहा है।

मृतक के परिवार ने शिवम की हत्या का आरोप.लगाया है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांगकी है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची,घटनास्थल को सील किया और शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि पुलिस.सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है।उन्होंने आश्वासन दिया कि घटनाक्रम से संबंधित विस्तृतजानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। पुलिस नेआसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावितगवाहों की पहचान कर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर.दिया है।जानकारी के मुताबिक, शिवम अविवाहित था और.दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर से अपने घर लौटा था।उसके चचेरे भाई शुभम का शुक्रवार को लग्न समारोहहोना था, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। ग्रामीण और.परिवारजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now