बहादुरगढ़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा निवासी मनीष चौहान ( समाज सेवी ) ने पलवाड़ा की आबादी में चल रहे शराब ठेके को हटाने की मांग,जिला आबकारी हापुड़ और उत्तर प्रदेश शासन से आईजीआरएस के माध्यम से ठेका शराब को हटाने की की मांग की है आबकारी विभाग को दिए गए दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि ग्राम पलवाड़ा में शराब ठेका गांव की आबादी में चल रहा है जहां से स्कूली बच्चों का आना जाना ठेके के सामने मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान और गांव के मंदिर और चावड मईया के पास चल रहा है गांव में स्कूल भी है जिससे स्कूल के जाने वाले बच्चो को परेशानी होती है गांव की महिलाओं का मंदिर पर आना जाना लगा रहता है, जिससे ठेका शराब पर शराब बेकी जाती है, और शराब ठेका पर शराब पी जाती है शराब पीने वाले गली गलौज करते हैं तथा आय दिन शराब पीने वालों में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं जिससे गांव का माहोल खराब होता है,ठेका शराब पर ही गाली गलोच की जाती है,गांव के पढने वाले बच्चो और महिलाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है,पलवाड़ा गांव की आबादी से ठेका शराब हटाना अति आवश्यक है।




