जनपद में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है,कोहरे का खतरा भी सामने आने लगा है इसी को ध्यान में रखते हुए थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया है पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर/रेडियम टेप लगाने का विशेष अभियान शुरू किया गया है इस अभियान का उद्देश्य है कोहरे के समय होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना और रात व सुबह के समय वाहनों की विज़िबिलिटी बढ़ाना।
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी धीरज मलिक ने बताया कि यह अभियान हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन तथा सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है पुलिस टीम ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली,लोडिंग वाहनों और दोपहिया चारपहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है।




