मुरादाबाद 200 फीट ऊंची पानी की टंकी बनी ‘मौत का सेल्फी प्वाइंट’, बड़ा हादसा टला
मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में रामगंगा नदी के किनारे बनी लगभग 200 फीट ऊंची पानी की टंकी अब ‘मौत का सेल्फी प्वाइंट’ बन गई है। पूरी जानकारी के

मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में रामगंगा नदी के किनारे बनी लगभग 200 फीट ऊंची पानी की टंकी अब ‘मौत का सेल्फी प्वाइंट’ बन गई है। यहां आए दिन युवक और किशोर अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक तरीके से टंकी के शीर्ष पर चढ़कर सेल्फी लेते नजर आते हैं।यह टंकी बेहद ऊंची और असुरक्षित है, जहां जरा सी चूक किसी भी दिन बड़े और भयानक हादसे को जन्म दे सकती है। सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘शेयर’ बटोरने के जुनून में युवा अपनी सुरक्षा को ताक पर रख रहे हैं।स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासन और पुलिस से इस ओर ध्यान देने और टंकी पर चढ़ने से रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। लोगों को डर है कि कहीं किसी कीमती जान का नुकसान न हो जाए। पुलिस और जल निगम विभाग को इस खतरनाक चलन पर तुरंत रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।




