
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जीआरपी.रेलवे पुलिस (जीआरपी) मुरादाबाद की तत्परता से एक19 वर्षीय युवक की जान बच गई। युवक मुरादाबाद.रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर आत्महत्या काप्रयास कर रहा था। उसने इस संबंध में सोशल मीडिया.पर एक स्टोरी भी डाली थी। यह घटना शनिवार कोसामने आई।सूचना मिलते ही जीआरपी मुरादाबाद के प्रभारी.निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में एक पुलिसटीम तत्काल मौके पर भेजी गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई.करते हुए युवक को सुरक्षित रूप से रेलवे ट्रैक से हटायाऔर उसकी जान बचाई। इसके बाद उच्चाधिकारियों को.घटना से अवगत कराया गया।पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सचिन (लगभग19 वर्ष) पुत्र भू सिंह बताया, जो मोहल्ला बलदेवपुरी,थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद का निवासी है। युवकने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह मानसिकतनाव में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
पुलिस द्वारा युवक को थाने लाकर उसकी काउंसलिंगकी गई और उसके परिजनों से संपर्क किया गया। सूचना.मिलने पर युवक के पिता भू सिंह और भाई ललितजीआरपी मुरादाबाद थाने पहुंचे। आवश्यक कार्रवाईपूरी करने के बाद युवक को सकुशल उसके परिजनों को.सौंप दिया गया। परिजनों ने जीआरपी मुरादाबाद पुलिस.की तत्परता और संवेदनशील कार्यवाही की सराहना की।




