
मुरादाबाद के नगर पंचायत.भोजपुर धरमपुर में SIR प्रक्रिया तेज करने पर चर्चा
भोजपुर धर्मपुर नगर पंचायत में मतदाता सूची पुनरीक्षण(SIR) प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठकहुई। इसमें नगर पंचायत के नेताओं और बूथ लेवलअधिकारियों (BLOs) ने चर्चा की।यह बैठक चुनाव आयोग के निर्देश के बाद आयोजितकी गई, जिसमें SIR प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने और.इसके लिए समय सीमा बढ़ाने पर जोर दिया गया था।बैठक के दौरान, सभी बीएलओ ने मतदाताओं कोभविष्य में किसी भी परेशानी से बचाने के लिए.सावधानीपूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया। नेताओंऔर बीएलओ ने शत-प्रतिशत फॉर्म भरने और एक-दूसरेका सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई। सपा नगरअध्यक्ष हाजी नबी हसन चौधरी सभासद गढ़ मोहम्मद.तहसीन मोहम्मद नजीर ब बीएलओ इरफान अली और.मोहम्मद शमी मोहम्मद रिजवान प्रभु दयाल आदि लोग.मौजूद रहे
इस चर्चा में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी नबी.हसन चौधरी, सभासद मोहम्मद नाजिर और मोहम्मद.तहसीन उपस्थित रहे। बीएलओ इरफान अली, प्रभुदयाल, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद शमी सहितअन्य लोग भी मौजूद थे।




