
मुरादाबाद के स्काउट-गाइड शिविर का समापन |
मुरादाबाद के जरगांव स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटरकॉलेज में 17 दिसंबर 2025 को स्काउट एवं गाइड केतीन दिवसीय शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम केमुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह रहे।उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने टेंट साज सज्जा,अनुशासन, आत्मविश्वास और रंगोली का निरीक्षणकिया। उन्होंने मेडल प्रदान कर स्काउट एवं गाइड काउत्साहवर्धन किया।इस शिविर में कुल 11 टोलियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में G5 कमल टोली ने प्रथम स्थान प्राप्तकिया, जिसमें गायत्री, मनोरमा, रांची, प्रगति, चाहत औरशिवि शामिल थीं ।द्वितीय स्थान S5 जयशंकर प्रसाद टोली को मिला,जिसके सदस्य वंश शर्मा, अभय प्रताप सिंह, वंशराघव, वासु शर्मा, शिवम राघव और आयुष राघव थे।G7 गुलाब टोली ने तृतीय स्थान हासिल किया, जिसमेंअंशिका चौधरी, मुस्कान, रूबी, श्रद्धा और चांदनीमौजूद थीं।
कार्यक्रम में प्रबंधक समरजीत सिंह, अध्यक्ष राजपाल.सिंह, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश शर्मा, संजय राघव,चेतेंद्रपाल सिंह, राकेश गुप्ता, पारस शर्मा, वीरपाल सिंहऔर सौरव राघव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थितरहे। प्राचार्य आदेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त.किया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रशिक्षक सुमित शर्मा नेकिया, जबकि संचालन नरेश पाल सिंह ने किया।




