इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए वकीलों को कई संगठनोंका समर्थन मिला है। इसमें राजनीतिक दलों जैसे बसपा, कांग्रेस, औरशिवसेना के साथ-साथ समाज सेवी और व्यापारी संगठन भी शामिल हैं।सभी संगठनों ने बंद के दौरान वकीलों को समर्थन पत्र सौंपा, जिससे वकीलों.का मनोबल बढ़ा है।

हाईकोर्ट की इलाहाबाद बेंच की स्थापना के लिए वकीलों को.तमाम संगठनों का समर्थन मिला है। इसमें राजनीतिक दलों.के अलावा समाज सेवी संगठन और व्यापारी संगठन भीशामिल हैं। बुधवार को बंद के लिए अधिवक्ताओं को सभीने अपने समर्थन पत्र सौंपे। इसमें बसपा, कांग्रेस, शिवसेना,अपना दल, आम आदमी पार्टी, भाकियू सभी ने समर्थन मिलाहै। इसके साथ ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट,सवर्ण आर्मी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश,जोनल टैक्स बार एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, राष्ट्रीयकश्यप महासभा, खाद्य पदार्थ निर्माता एवं विक्रेता वैलफेयरएसोसिएशन, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, बहुजनसमन्वय समिति, फ्रीडम फाइटर्स, डॉ. अंबेडकर अधिवक्ताकल्याण परिषद मुरादाबाद, किसान मजदूर संगठन, युवाबर्तन व्यापार मंडल, डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिएशन,फुटवेयर वेलफेयर सोसाइटी व सर सैय्यद वेलफेयर सोसाइटीसमेत अन्य संगठन शामिल है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने बताया.कि सभी संगठनों ने समर्थन देकर हमारा मनोबल.इसके लिए वह सभी का आभार जताते हैं।बढ़ाया




