बहादुरगढ़। गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा 60 के सबसे मजबूत लोकप्रिय सपा नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने बुधवार को सर्दी के इस मौसम में थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलारपुर में सिख समाज के भाइयों के साथ उनके घर जाकर मुलाकात की और कहा पूरे परिवार द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान से अभिभूत हूं बच्चों की प्यारी बातें और शैतानी दिल छू गई गुरु निशान स्थापना के साथ-साथ गुरुद्वारा बनाने के लिए विचार मंथन हुआ अपने रब में आस्था और इबादत एक महत्वपूर्ण विषय है कार्य किया जाएगा साथ दिया जाएगा व्यवस्था बनाई जाएगी ईश्वर कुछ अच्छा और बेहतर करने की शक्ति प्रदान करें क्योंकि प्राणी केवल निमित्त मात्र है इच्छा ऊपर वाले की होती है।




