Saturday, December 27, 2025
19.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogदिल्ली लखनऊ हाईवे.नीलगाय से टकरा.कर टेंपो पलटा, एककी मौत, पांच घायल

दिल्ली लखनऊ हाईवे.नीलगाय से टकरा.कर टेंपो पलटा, एककी मौत, पांच घायल

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने नीलगाय को.टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में, टेंपो नीलगाय से टकरा’कर पलट गया, जिसमें सवार मजदूर जय सिंह की मौके पर ही मौत होगई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती.कराया है।

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मनकरामोड़ के पास गुरुवार शाम ट्रक ने नीलगाय को टक्कर मारी,जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसी नीलगाय से टेंपो.टकराकर पलट गया। हादसे में टेंपो में सवार सिहोरा बाजेनिवासी मजदूर की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल होगए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिएअस्पताल में भर्ती कराया है। मजदूर के शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया गया। गुरुवार शाम एक टेंपो चालक दलपतपुर.से सवारियां लेकर रामपुर के लिए निकला था। टेंपो में 12सवरियां बैठी थीं। इसमें कुछ मूंढापांडे में उतर गईं।

मूंढापांडे से सिहोरा बाजे निवासी जय सिंह (45) टेंपो में बैठगया। वह राजमिस्त्री के साथ होटल में मजदूरी करने के बादघर लौट रहा था। बताया कि टेंपो के आगे चल रहे ट्रक नेअचानक सड़क पर आई एक नीलगाय को टक्कर मार दिया,जिससे नीलगाय की मौत हो गई। नीलगाय वहीं सड़क परगिरा और दम तोड़ दिया। इससे पहले भी पीछे चल रहा टेंपोचालक टेंपो को नियंत्रित कर पाता वह बेकाबू होकर सड़कपर पड़े नीलगाय से टकरा कर हाईवे किनारे पलट गई। टक्करइतनी जबर्दस्त थी कि टेंपो का शीशा टूट कर आगे की सीटपर चालक के बगल में बैठे जय सिंह की गर्दन को चीरते हुएसड़क पर जाकर गिरा। हादसे में जय सिंह की मौके पर हीमौत हो गई, जबकि टेंपो में सवार मूंढापांडे के सरकड़ा खासनिवासी शाहनवाज, उसकी पत्नी अलफिजा, बेटी रीवा,शाहदिका और रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र गंगापुरनिवासी गुलाबो पत्नी मुरारी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचीपुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मूंढापांडे में भर्ती करायागया है। इस संबंध में एसएचओ मूंढापांडे मोहित चौधरी नेबताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर.मिलने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now