
मुरादाबाद ग्रामीण SP ने की जनसुनवाई
मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश परअपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने केलिए पहल की जा रही है। इसी क्रम में, आज दिनांक 19दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबादने जनसुनवाई की। उन्होंने फरियादियों की समस्याएंसुनीं और प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्णनिस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यकदिशा-निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभीसंबंधित अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र औरगुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों को भी निर्देशितकिया। उन्हें जनसुनवाई और महिला हेल्पडेस्क को औरअधिक प्रभावी बनाने के लिए कहा गया, ताकि पीड़ितया शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से अपने थाने सेपुलिस कार्यालय न आना पड़े।सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए किजिन समस्याओं का समाधान थाना स्तर पर हो सकताहै, उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारणप्राथमिकता के आधार पर थाना स्तर पर ही सुनिश्चितकिया जाए।




