
मुरादाबाद में शुक्रवार दोपहर मूंढापांडे थाना क्षेत्र केनेशनल रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन सेकटकर मौत हो गई। यह घटना लगभग साढ़े बारह बजेगांव मिलक कामरु के पास हुई।सूचना मिलने पर मूंढापांडे पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रेनसे कटने के कारण शव के अंग दूर तक बिखर गए थे।पुलिस ने अंगों को इकट्ठा कर व्यक्ति की पहचान करनेका प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।शव के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए थे, जिससे पहचान करनामुश्किल हो गया। आसपास के लोग भी पहचान के लिए.पहुंचे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मौके परजीआरपी पुलिस भी पहुंच गई।पुलिस ने शव को फोरेंसिक टीम के आने तक एक पिन्नीमें लपेटकर रेलवे लाइन के पास रख दिया। मृतक केशरीर पर कपड़े भी नहीं बचे थे, जिससे उसकी पहचानहो सके। घटनास्थल पर केवल एक काले रंग की जैकेट.मिली।पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति की मौत रामपुर से.मुरादाबाद जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से हुईपुलिस मामले की जांच कर रही है।




