
झगड़ा मारपीट और कार में तोड़फोड़ युवक गिरफ्तार.मुरादाबाद झगड़ा और मारपीट का मामला सामने आया है। रफतपुरा निवासी हम्माद पुत्र जाकिर को झगड़ा करने के आरोप में मौके से चौकी प्रभारी लालबाग सीओएम शुक्ला द्वारा गिरफ्तार किया गया।आरोप है कि हम्माद ने नवाबपुरा, थाना नागफनी क्षेत्र निवासी दीपक पुत्र हर किशोर एवं सूरज पुत्र ताराचंद के साथ मारपीट की। इसके अलावा हम्माद ने सुलेमान पुत्र अहसान, निवासी नवाबपुरा, थाना नागफनी की आई-20 कार के शीशे तोड़ दिएपुलिस ने मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है




