मिशन शक्ति केंद्र ने दो पारिवारिक विवाद.सुलझाए: थाना मैनाठेर में महिला टीम नेकाउंसलिंग कर कराई सुलह

मुरादाबाद में मिशन शक्ति अभियान – 5.0 के तहत 19दिसंबर को थाना मैनाठेर स्थित मिशन शक्ति केंद्र परदो पारिवारिक विवादों का सफलतापूर्वक समाधानकिया गया। महिला मिशन शक्ति टीम ने दोनों पक्षों कीकाउंसलिंग कर सुलह कराई।थे।ये मामले महिलाओं द्वारा पारिवारिक विवादों से संबंधितदो प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने के बाद सामने आएप्रार्थना पत्रों के आधार पर, दोनों पक्षों को मिशन शक्तिकेंद्र बुलाया गया, जहाँ महिला मिशन शक्ति टीम नेउनकी गहन काउंसलिंग की।

काउंसलिंग के दौरान, दोनों पक्ष एक-दूसरे की बातों से.सहमत हो गए। महिला आवेदिका ने अपने प्रार्थना पत्रपर किसी भी प्रकार की आगे की कार्यवाही न किए जानेके संबंध में लिखित सहमति प्रदान की।यह कार्यवाही शासन की मंशा के अनुरूपउपमहा.निरीक्षक, परिक्षेत्र मुरादाबाद और वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक, जनपद मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जारहे मिशन शक्ति अभियान – 5.0 के अंतर्गत की गई।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी बिलारी की.देख.रेख में इसे अंजाम दिया गया।काउंसलिंग सफल रहने के बाद, दोनों पक्षों को सकुशलथाना मैनाठेर से उनके आवास के लिए रवाना कियागया। इस दौरान मिशन शक्ति केंद्र टीम में प्रभारीनिरीक्षक किरनपाल सिंह, व0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह,म०हे0का0 मुकेशपाल, हे0का0 नागेन्द्र सिंह, म0का0रूबी खान, म0का0 नीरा भाटी और म0का0 पिंकी शामिल रहे।




