
मुरादाबाद पुलिस ने नाबालिग लड़की कोबहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में एक व्यक्ति कोगिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बिलारी थाना क्षेत्र से19 दिसंबर 2025 को हुई।पुलिस के अनुसार, 13 नवंबर 2025 को बिलारीथाना क्षेत्र के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत में बताया गया था कि अभियुक्त ने उनकी.नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इसआधार पर थाना बिलारी में मु0अ0स0- 599 /2025 के.तहत धारा 137 (2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गयाथा।विवेचना के दौरान और बयानों के आधार पर, मुकदमे में.धारा 87/64(1) बीएनएस और धारा 3/4 पोक्सो एक्टकी धाराएं भी जोड़ी गईं।आज, 19 दिसंबर 2025 को, उपनिरीक्षक विनीत.कुमार और उनके साथ पुलिस बल ने आरोपी राहुलपुत्र कुमरपाल को गिरफ्तार किया। राहुल ग्राम देवीपुरानगला, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद का निवासी है।आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।




