थाना भावनपुर क्षेत्र के ग्राम मानपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आकाश पुत्र बिजेन्दर सिंह (उम्र करीब 23 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब आकाश ने अपने गांव के ही एक घेर में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उसे तुरंत महामृत्युंजय हॉस्पिटल, गढ़ रोड मेरठ लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि आकाश का गांव की ही एक युवती से काफी समय से बातचीत और संपर्क था, लेकिन हाल ही में उस युवती के विवाह की बात चल रही थी, जिससे आकाश मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही थाना भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रि० अंकुर शर्मा जनपद मेरठ




