मुरादाबाद के मैनाठेर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की.से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यहगिरफ्तारी 21 दिसंबर 2025 को दर्ज एक मामले के.संबंध में हुई ।पुलिस के अनुसार, मैनाठेर थाना क्षेत्र निवासी एकव्यक्ति ने 21 दिसंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराईथी। शिकायत में बताया गया था कि अभियुक्त ने उनकी.नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया।इस तहरीर के आधार पर थाना मैनाठेर में मु0अ0सं0-259/2025 धारा-137(2)/61(2) बी. एन. एस. के.तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, आरोपी.की पहचान विपिन पुत्र खैमपाल निवासी नौशेना शेखूपुर.उर्फ पण्डित नगला, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद केरूप में हुई।पुलिस ने विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए 23 दिसंबर2025 को अभियुक्त विपिन को गिरफ्तार कर लिया।मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक.बीरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय और.कांस्टेबल अर्जुन कुमार शामिल थे।




