मुरादाबाद के देहरादून हादसे के 9 पीड़ित परिवारों को मिली सहायता
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनपद मुरादाबाद ने.देहरादून दुर्घटना के नौ पीड़ित परिवारों को आर्थिकसहायता प्रदान की है। बिलारी के ग्राम मुड़िया जैन मेंइन परिवारों को प्रत्येक ₹2 लाख के चेक सौंपे गए।यह आर्थिक सहायता तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष चौधरीभूपेंद्र सिंह के निर्णय के बाद दी गई है। इस पहल मेंमुरादाबाद जिला अध्यक्ष आकाश पाल और क्षेत्रीय.महामंत्री हरिओम शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह कदम उन नौ लोगों की मृत्यु के बाद उठाया गया,जिन्होंने देहरादून दुर्घटना में अपनी जान गंवाई थी।इसका उद्देश्य प्रभावित परिवारों को सहारा प्रदान करनाहै।




