Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद के थाना भोजपुर फायरिंग करने में गिरफ्तार कांग्रेस नेता.सचिन चौधरी को...

मुरादाबाद के थाना भोजपुर फायरिंग करने में गिरफ्तार कांग्रेस नेता.सचिन चौधरी को भेजा जेल

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में 160 बीघा जमीन के विवाद में कांग्रेस के पूर्व.महासचिव सचिन चौधरी और उनके गार्ड को फायरिंग के आरोप मेंगिरफ्तार किया गया है। दोनों पर किसानों पर फायरिंग करने का आरोप है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।

मुरादाबा के भोजपुर थाना क्षेत्र में 7 महीने पहले.खरीदी गई 160 बीघा जमीन के विवाद में दो किसानों.पर फायरिंग करने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व महासचिव.सचिन चौधरी और उनके गार्ड को पुलिस ने जेल भेज दिया। है। बुधवार को गिरफ्तारी की जानकारी पर मुरादाबाद और अमरोहा से तमाम कांग्रेसी नेता रात में थाने पहुंचे थे। उन्होंने दूसरे पक्ष पर भी फायरिंग करने का आरोप लगातेहुए हंगामा किया था, लेकिन कांग्रेसियों का विरोध भी काम नहीं आया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। अब तककांग्रेस के पूर्व महासचिव पर अलग-अलग मामलों में 13 मुकदमे दर्ज हैं।

मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी कुलदीप सिंह,अमरोहा के कालाखेड़ा निवासी पवन कुमार और कांग्रेस केपूर्व प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी निवासी सुपरटेक कालोनीके साथ मिलकर आवंला घाट रोड पर पर करीब160 बीघा जमीन दिल्ली के एक व्यक्ति से खरीदी थी। जमीनपाकबड़ामें सभी हिस्सेदारी बराबर-बराबर है। इसी बीच कांग्रेस नेता ने.जमीन पर प्लाटिंग करनी शुरू कर दी। आरोप है कि अपने.हिस्से की जमीन बेचने के बाद कांग्रेस नेता ने दूसरे की जमीनको भी अपना बताकर प्लाटिंग कर दी। कई बीघा जमीन परकब्जा कर लिया। दोनों किसान इसके बाद भी बाकी बची हुईजमीन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस नेता अन्य जमीनको भी कब्जाने के प्रयास में लगे हुए थे। पवन कुमार काआरोप है कि यह जमीन एमडीए के क्षेत्र में आती है। प्लाटिंग.करते समय एमडीए से न तो स्वीकृति ली गई और न ही कोईनक्शा पास कराया गया। सात दिन पहले पैमाइश के बादसभी की हिस्सेदारी अलग कर दी गई थी। बुधवार को पवन.कुमार और कुलदीप जमीन में बुवाई करने से पहले उसकी.जुताई करने के लिए पहुंच गए। इस बात की जानकारी जैसेही कांग्रेस नेता सचिन चौधरी को लगी तो वह अपने गार्डअत्यंत सिंह निवासी मंगोली शाहबाद रामपुर के साथ पहुंचगए। जमीन की जुताई करने का विरोध करने लगे। इसी बीचआरोपी ने अपनी लाइसेंसी रायफल से दोनों पर फायरिंग.करनी शुरू कर दी। हमले से बचने के लिए दोनों जमीन परलेट गए और किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। पुलिस

मौके पर पहुंचकर कांग्रेस नेता सचिन चौधरी और गार्डअत्यंत को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों के खिलाफ जानलेवाहमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। सूचना परअमरोहा और मुरादाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ता भोजपुर थाने.पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया था कि दूसरे पक्ष ने भीफायरिंग की है। इसलिए उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज होनी.चाहिए। काफी देर तक थाने में गहमागहमी का माहौल रहा।गुरुवार को पुलिस ने फायरिंग के आरोपी सचिन चौधरी वउनके गार्ड अत्यंत को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज.दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now