मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने सुसाइड की कोशिश की। वह मालगाड़ी के सामने ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन के तीन डिब्बे ऊपर से गुजर गए, लेकिन युवक चमत्कारिक रूप से बच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मुरादाबाद से सामने आए एक वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक युवक ने आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान खतरे में डाल दी। जिस वक्त वह ट्रैक पर लेटा, उसी समय एक मालगाड़ी प्लेटफॉर्म से गुजरने वाली थी। देखते ही देखते ट्रेन युवक के ऊपर से निकलने लगी। मौके पर मौजूद यात्रियों और लोगों ने यह दृश्य देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाए। तब तक ट्रेन के तीन डिब्बे युवक के ऊपर से गुजर चुके थे, लेकिन किस्मत से युवक को एक खरोंच तक नहीं आई। घटना के बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
रात में स्टेशन पहुंचा, ट्रैक पर लेट गया युवकआरपीएफ के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। युवक का नाम शंकर बताया गया है। वह अकेले मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा था। कुछ देर तक वह प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर घूमता रहा और फिर वहीं बैठ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थोड़ी देर बाद जब मालगाड़ी आती दिखाई दी तो शंकर अचानक प्लेटफॉर्म से नीचे उतर गया और रेलवे ट्रैक के बीच जाकर लेट गया। शुरुआत में आसपास के लोगों को लगा कि युवक ट्रैक पार करते समय फिसल गया है। लेकिन जब ट्रेन तेजी से नजदीक आती दिखी, तो लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। लोको पायलट ने शोर सुनते ही ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक मालगाड़ी के तीन डिब्बे युवक के ऊपर से गुजर चुके थे।
वीडियो वायरल, युवक नशे की हालत मेंघटना के बाद आरपीएफ के जवान मौके पर दौड़कर पहुंचे। जब उन्होंने युवक को ट्रैक से खींचा तो वह दर्द से चीख पड़ा, जिससे सभी को पता चला कि वह जिंदा है। इस पूरी घटना का करीब 6 सेकेंड का वीडियो स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और शुरुआत में वह अपना पता ठीक से नहीं बता पा रहा था। बाद में उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला है और काम के सिलसिले में मुरादाबाद आया था। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की। परिजनों की पहचान और सूचना देने की प्रक्रिया भी जारी है।




