
मुरादाबाद एसपी देहात.पुलिस ने किया महिला सम्मान समारोह ।

मुरादाबाद पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश परमिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सम्मान समारोहका आयोजन किया। यह कार्यक्रम बालिकाओं औरमहिलाओं के सम्मान तथा जागरूकता अभियान काहिस्सा था।यह समारोह 26 दिसंबर 2025 को रिजर्व पुलिसलाइंस, मुरादाबाद में आयोजित किया गया। इसमेंपुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,मुरादाबाद ने क्षेत्राधिकारी कोतवाली और अन्यअधिकारी/कर्मचारियों के साथ भाग लिया। यह कार्यक्रमलाडली फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के सम्मान,सुरक्षा और सशक्तिकरण को समर्पित ‘वीरांगना सम्मानसमारोह’ के रूप में आयोजित किया गया था।

मुरादाबाद इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्मानित कियागया। उन्हें महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन.नंबरों, कानूनों और पुलिस सहायता के संबंध में विस्तृतजानकारी देकर जागरूक किया गया।






