
मुरादाबाद में एक नाबालिग लड़की को.बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस नेएक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पॉक्सोएक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करजेल भेज दिया गया है।यह घटना मुरादाबाद में बिलारी थाना क्षेत्र के ग्राममिठनपुर महेश उर्फ शिकारपुर की है। पुलिस को वादीकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जानेकी शिकायत मिली थी।जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में मोहित सिंह (22)पुत्र राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया। मोहित सिंहरयातपुर, थाना मैनाठेर का निवासी है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक उचितकॉन्स्टेबल राहुल बढ़ाना और महिला कॉन्स्टेबलकुमार,शिवानी की एक टीम गठित की गई थी। टीम ने त्वरितकार्रवाई करते हुए मोहित सिंह को पकड़ा। उसकेखिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दियागया है।




