मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आदर्श कालोनी निवासी नशेके तस्कर विनय को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1 किलो 165 ग्राम.चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे भागते हुए पकड़ा। विनय पर पहले भी कई.मुकदमे दर्ज हैं और उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आदर्श कालोनी.निवासी नशे के सामान के शातिर तस्कर विनय को गिरफ्तार.कर जेल भेजा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 1 किलो 165ग्राम चरस बरामद की है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह.ने बताया कि शनिवार रात सिविल लाइंस एसएचओ मनीष.सक्सेना और फकीरपुरा चौकी प्रभारी दीपक कुमार की टीम.गश्त पर थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक.युवक सोकनपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नशे का सामान.लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो युवक तेजकदमों से फकीरपुरा रेलवे लाइन की ओर भागने लगा। जिसे.दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 165 ग्राम चरस.बरामद की गई। आरोपी की पहचान आदर्श कालोनी निवासी.विनय के रूप में हुई। एसपी सिटी ने बताया कि इससे पहले30 अक्तूबर को आरोपी विनय को मारपीट, बलवा और.धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं।शनिवार को चरस के साथ पकड़े जाने पर आरोपी विनय के.खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत.केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर.जेल भेज दिया गया है।




