
मुरादाबाद पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी ।
मुरादाबाद में सिविल लाइंस पुलिस ने एक शातिरआरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी एक महिला.से मोबाइल छीनने और एक व्यक्ति पर चाकू से हमलाकर घायल करने की घटनाओं में शामिल था। पुलिस.ने उसके कब्जे से 1.108 किलोग्राम अवैध चरस, दोमोबाइल फोन और एक नाजायज छुरा बरामद किया है।पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी 2026 को जिगर.कॉलोनी के गंगा घास चौकी क्षेत्र कैंप के पास से तुबा.राशिद निवासी भट्टी मोहल्ला, कोतवाली, मुरादाबादसे एक सैमसंग ए32 मोबाइल फोन छीन लिया गयाथा। इस संबंध में थाना सिविल लाइंस में मु.अ.सं.19/2026 धारा 304 (2) बीएनएस के तहत मामला.दर्ज किया गया था।
इसी दिन, जयपाल दिवाकर निवासी दीवान का बाजार,धोबी वाली गली, मुरादाबाद ने सिविल लाइंस थाने मेंसूचना दी थी कि उनके साथ मारपीट की गई और विरोधकरने पर आरोपी ने नाजायज छुरा से हमला कर उन्हेंघायल कर दिया। इस मामले में मु.अ.सं. 20/2026धारा 115(2)/352/351(2)/118(1) बीएनएस केतहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सिविल लाइंस पुलिसटीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस नेआरोपी रेहान पुत्र आकिल उर्फ बब्बू, उम्र करीब 22वर्ष, निवासी मौ चक्कर की मिलक शाहबुलाकी ज्यारत,थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद को चांदमारी घाट केपास चौकी कैंप क्षेत्र से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी के पास से कुल 1.108 किलो.ग्रामअवैध चरस, दो मोबाइल फोन और एक नाजायज छुरा.बरामद किया गया है। पुलिस उसके अन्य आपराधिकइतिहास की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तारी औरबरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक.मनीष सक्सेना, उपनिरीक्षक मदन कुमार, उपनिरीक्षकतरुण कुमार, हेड कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबलअरूपण कुमार और कांस्टेबल कसीम शामिल थे।




