मुरादाबाद पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोपमें 6 व्यक्तियों और 3 वारंटियों सहित कुल 9 आरोपियों.को गिरफ्तार किया है। इन सभी को माननीय न्यायालयमें पेश किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देश परअपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने केलिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई कीगई। पुलिस ने संज्ञेय अपराधों को रोकने और शांतिकायम रखने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षासंहिता-2023 की धारा 170, 126 और 135 के तहतइन व्यक्तियों को हिरासत में लिया।शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में थाना कटघर से3, थाना छजलैट से 1, थाना भोजपुर से 1 और थानासोनकपुर से 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।इसके अतिरिक्त, थाना बिलारी से 1 और थाना छजलैट.से 2 वारंटियों को भी पकड़ा गया।




