
मुरादाबाद प्रशिक्षण कार्यक्रम।

मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रिक्रूटआरक्षियों के लिए रात्रि कालीन प्रशिक्षण अभियानचलाया गया। इस दौरान उन्हें रात्रि गश्त, वाहन चेकिंगऔर पिकेट ड्यूटी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद केनिर्देशन में क्षेत्राधिकारी हाईवे ने थाना पाकबड़ा मेंयह रात्रिकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया। इसमेंप्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को नाइट गश्त, पिकेटड्यूटी और संदिग्ध वाहन चेकिंग के बारे में विस्तार सेबताया गया।प्रशिक्षण के दौरान आरक्षियों को सुरक्षा मानकों,सतर्कता और व्यवहारिक कार्यप्रणाली की महत्वपूर्णजानकारी प्रदान की गई। पुलिस अधिकारियों नेसभी प्रशिक्षुओं को उनके कर्तव्यों के प्रति आवश्यकदिशा-निर्देश भी दिए।






