जनपद हापुड़/हापुड़ देहात पुलिस ने चोरी का अनावरण कर अभियुक्त को नगदी एक तमंचा जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर चलाए जा रहे। चेकिंग अभियान के दौरान चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को नकदी एक तमंचा मय जिंदा कारतूस शाहिद गिरफ्तार करने का दावा किया है।आपको बता दें कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत हुई एक छोरी के मामले में मु॰अ॰स॰68/24/454/ 380/411/भा॰द॰वि॰का सफल अनावरण करते हुए ललित पुत्र कैलाश चंद्र निवासी वझीलपुर थाना हापुड़ देहात को गिरफ्तार कर इसकी निशानदेही पर 1700 रुपए की नगदी एक तमंचा 315बोर मय जिंदा कारतूस बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए भेजा जेल। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा