जनपद मेरठ) विकास ठाकुर बनाये गये किसान यूनियन इंडिया के महानगर अध्यक्षआज दिनांक 4-4-2024 को भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व प्रदेश अध्यक्ष जी के अनुमोदन से पश्चिमी उ.प्र. अध्यक्ष श्री संदीप तितौरिया द्वारा श्री विकास ठाकुर पुत्र श्री रमेश सिसौदिया निवासी 407/203, उत्तम नगर, टी.पी.नगर, मेरठ को भारतीय किसान यूनियन इंडिया का मेरठ महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री विकास ठाकुर को 15 दिन के अन्दर अपनी कमेटी गठित कर पश्चिमी उ.प्र. कार्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया। विकास ठाकुर द्वारा भी इस मौके पर यूनियन हाई कमान का धन्यवाद करते हुए शीघ्र ही कमेटी गठित कर यूनियन को मजबूत करने का वायदा किया।विकास ठाकुर को बधाई देने वालो में काशिफ मंसूरी, रिहान मेवाती, अमन कुरैशी, स0 अमनदीप सिंह, दीपांशु, उमर कुरैशी, शाहिद अल्वी, रहीश अल्वी, कामिल, रविप्रकाश, विशाल यादव, राजेन्द्र जाटव, पवन सिंह, इरफान मंसूरी, चैधरी सचिन, महेन्द्र, डाॅन चांदना, शहज़ाद गाज़ी, आदि मुख्य रुप से शामिल रहे।धन्यवाद सहितभवदीयसंदीप तितौरिया अध्यक्ष – पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी – उत्तराखंड भारतीय किसान यूनियन इंडियाअध्यक्ष – अनुशासन वह आश्वासन कमेटी मोजूद रहे — रि० ए० शैफाली चौधरी मेरठ मंडल प्रभारी