जनपद हापुड़/एसपी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकलने वाले जल्लूस शोभा यात्रा के आयोजकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर दिए सख्त दिशा निर्देश. हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में 14 अप्रैल 2024 को डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकलने वाले शोभा जुलूस आयोजकों के साथ एसपी अभिषेक वर्मा ने गोष्ठी आयोजित कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।आपको बता दें कि हापुड़ नगर में 14 अप्रैल 2024 को बहुत बड़े पैमाने पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया जाएगा। जो एक विशालकाय जुलूस के रूप में शहर की सड़कों पर सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ निकाली जाती है। जिसको लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने शहर के गणमान्य नागरिकों एवं जुलूस निकालने वाले आयोजकों के साथ हापुड़ नगर कोतवाली में गोष्ठी आयोजित कर सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जयंती के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस एवं शोभा यात्रा को शांति सौहार्दपूर्ण भाईचारे के साथ निकल जाए। इस अवसर पर शरारती तत्वों पर विशेष रूप से पैनी नजर रखी जाएगी। और शरारती तत्वों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
