Tuesday, July 1, 2025
29.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश सरकारजनपद हापुड़/धौलाना पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने वाले युवक को...

जनपद हापुड़/धौलाना पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

जनपद हापुड़/धौलाना पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में नवरात्र महिला सशक्तिकरण को ठेंगा दिखाकर महिला के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस में मचा हड़कंप। धौलाना पुलिस ने वायरल वीडियो पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए।महिला से धोखे से उसकी जमीन का बैनामा करने के उपरांत रुपए मांगने पर मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। वही दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटा मौहल्ला निवासी सूरजमुखी ने थाने में तहरीर देते हुए अपनी तहरीर में उल्लेख किया है कि 22 फरवरी को उसकी मां फूलवती को दवाई दिलाने के बहाने कुछ लोग ले गए थे। और धोखे से उसकी जमीन का बैनामा करा लिया था। पीड़िता को जब इस मामले का पता चला तो उसने आरोपित लोगों से बैनामे की एवज में धनराशि की मांग की तो कुछ लोगों की मौजूदगी में आरोपियों के द्वारा मार्च में रुपए देने का वादा कर दिया गया। शुक्रवार को पीड़िता जब आरोपियों के पास रुपए मांगने गई। तो उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई। इसी बीच कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर उसको नवरात्र महिला सशक्तिकरण से जोड़कर प्रसारित कर दिया। और यह मामला सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया। जिस पर धौलाना थाना प्रभारी ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़िता ने पुलिस पर आरोपितों से साठगांठ कर मामले को हल्की धाराओं में दर्ज करने का भी आरोप लगाया है। जिसको लेकर थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रमोद पुत्र चरण सिंह अमर सिंह पत्नी चरण सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। और एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular