जनपद हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहने वाले समाजवादी पार्टी के गददावर नेता ने भाजपा का दामन। गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक और मनोरंजन कर मंत्री रह चुके। समाजवादी पार्टी के गददावर नेता मदन चौहान ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। मदन चौहान के बीजेपी में शामिल होने से अमरोहा गढ़ लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर की जीत के आंकड़े हुए और मजबूत।आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर तीन बार विधायक और मनोरंजन कर मंत्री रह चुके। मदन चौहान की गिनती क्षेत्र के जमीनी नेताओं में होती है। जिनके द्वारा भाजपा का दामन थामने से अमरोहा लोकसभा सीट पर चुनाव और भी रोचक हो गया है। क्योंकि मदन चौहान की गिनती क्षेत्र के जनप्रिय नेताओं में होती है। मदन चौहान अपने आप में वह शख्सियत है। जो हर गरीब मजदूर मजलूम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं और आज भी चलते हैं। — रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा